Breaking News

दिल्ली यूनिवर्सिटी के LSR कॉलेज में बम होने की धमकी मिली     |   एक तरफ NDA, दूसरी तरफ भ्रष्टाचारियों का INDI गठबंधन: पटियाला में बोले पीएम मोदी     |   महाराष्ट्र: डोंबिवली फैक्ट्री ब्लास्ट में अब तक 4 लोगों की मौत, 30 घायल     |   अगर मेरी राज्यसभा की सीट चाहिए थी तो आराम से बोल देते: स्वाति मालीवाल     |   पंजाब: हरमिंदर सिंह जस्सी बीजेपी में शामिल हुए     |  

इंटरनेट बैन-कर्फ्यू-आत्महत्या…मराठा आरक्षण पर सुलगा महाराष्ट्र, आज होगा फैसला?

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मराठा संगठन आक्रामक दिखाई दे रहे हैं. एक तरफ जहां मनोज जरांगे पाटिल अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं, वहीं दूसरी ओर राज्य के तमाम हिस्सों में आक्रामक आंदोलन चल रहा है. पिछले डेढ़ महीने में 14 लोग सुसाइड कर चुके हैं. लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. नेताओं के घरों और कार्यालयों को निशाना बनाया जा रहा है और आगजनी की गई है, जिसके बाद 49 लोगों को गिरफ्तार किया है और शांति कायम रखने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है, जिसमें अभी तक ढील नहीं दी गई है. महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है ताकि इसका समाधान निकाला जा सके. कहा जा रहा है कि आज फैसले का दिन है.