Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

तेज बारिश और तूफान से गुवाहाटी एयरपोर्ट को भारी नुकसान, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी

असम के गुवाहाटी एयरपोर्ट पर तेज बारिश और तूफान के कारण भारी नुकसान हुआ है। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि तूफान के साथ अचानक हुई बारिश ने रविवार को गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को काफी प्रभावित किया। इसके कारण कुछ समय के लिए उड़ानें रोकनी पड़ीं और छह उड़ानों को दूसरी जगहों के लिए डायवर्ट करना पड़ा। तूफान के कारण अदाणी ग्रुप के नियंत्रण वाली फैसलिटी के बाहर ऑयल इंडिया परिसर में एक बड़ा पेड़ उखड़कर गिर गया। इससे उस सड़क पर ट्रैफिक ठप हो गया।

सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट के अंदर छत से पानी टपकने और छत के कुछ हिस्से को हुए नुकसान की वीडियो काफी वायरल हो रही है। छत से टपक रहा पानी टर्मिनल में अंदर आ गया। इंडिगो, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों को अगरतला और कोलकाता की ओर मोड़ दिया गया है। मौसम विभाग ने 'ऑरेंज अलर्ट' भी जारी कर दिया है।