Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

आंध्र प्रदेश: चित्तूर में पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाशों का गैंग, तकरीबन 30 लाख का सोना भी बरामद

आंध्र प्रदेश में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय डकैत गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तकरीबन 30 लाख रुपये का सोना, 5 लाख रुपये नकद और दो कारें भी जब्त की हैं। गिरोह को पकड़ने के लिए चार पुलिस टीमें तैनात की गईं और आखिरकार उन्हें चित्तूर जिले के पुंगनूर के पास पकड़ लिया गया।

एसपी रिशांत रेड्डी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "हमने एक अंतरराज्यीय डकैत गिरोह को गिरफ्तार किया है। गिरोह में छह सदस्य थे। हमने गिरोह के नेता रमेश से पूछताछ की। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में उनके खिलाफ लगभग 50 मामले दर्ज थे। हमने सोना भी बरामद किया।"