Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

श्रीनगर के वोटरों से अलग अंदाज में वोट देने की अपील कर रहा 'चार्ली चैपलिन'

जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के जीरो ब्रिज पर लोगों का मनोरंजन कर रहा चार्ली चैपलिन जैसा दिखने वाला ये शख्स चुनाव आयोग का नुमाइंदा है। उसे आयोग ने वोटिंग के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए नियुक्त किया है। राजन कुमार, चार्ली चैपलिन-2 के नाम से मशहूर हैं। 16 अप्रैल को असली चार्ली चैपलिन का जन्मदिन था। राजन कुमार ने उसी दिन से नेशनल वोटर्स आउटरिच प्रोग्राम के तहत कश्मीर से कन्याकुमारी की यात्रा शुरू की।

उन्होंने जीरो ब्रिज के अलावा डल झील के पास और सोनमर्ग में भी शो किया। चार्ली चैपलिन की ट्रे़डमार्क बैगी पैंट, कोट और हैट पहने और साथ में छाता लिए राजन बिना कुछ बोले अपनी हरकतों से लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाते हैं और वोट देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में वोटिंग होगी। वोटों की गिनती चार जून को होगी। जम्मू-कश्मीर की पांचों लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल से 20 मई तक पांच चरण में वोट डाले जाएंगे ।