छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बालोद जिले के दांडी लोहारा विकासखंड अंतर्गत बाबा बालक दास के आश्रम जामडी पाटेश्वर धाम पहुंचे और गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल हुए। सत्संग स्थल पर सीएम साय ने रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया। मुख्यमंत्री ने निचले मंदिर में शिव लिंग की पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा सनातन धर्म के लिए रामबालक दास जी का काम बेहतरीन रहे हैं और जो मांग यहां की गई है सभी मांग हमारी सरकार पूरा करेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पाठेश्वर धाम में ब्रम्हलीन गुरुदेव राम जानकी दास का समाधि निर्माण करने तथा मंदिर परिसर में हाई मास्क लगाने एवं मंदिर परिसर में श्रधालुओं के लिए शेड निर्माण करने सहित सभी मांगों को पूरा करने की घोषणा की। इस अवसर मर मुख्यमंत्री ने प्री मैट्रिक बालक छात्रावास बढ़े जुंगेरा के स्वीकृत सीट 50 को वृद्धि कर 100 सीट करने की घोषणा भी की।
सीएम साय ने कहा कि यह गुरु पूर्णिमा का पवित्र दिन है और इस पवित्र धाम में आज आया हूं। सीएम साय ने सभी को आज के पवित्र दिन की शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा पिछले एक दो बार यहां आने का तय हुआ और स्थगित हुआ, मैं यहां कई बार आया हूं। विधायक सांसद और केंद्रीय मंत्री रहते हुए आया यहां के विकास का मैं प्रत्याशी दर्शी हूं। यहां पंचमुखी हनुमान नुमान मंदिर का निर्माण हुआ है, कौशल्या धाम भी यहां बनाने वाला है, छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है कि ये माता कौशल्या की धरती है और छत्तीसगढ़ के भांचा राम 500 साल टेंट में रहने के बाद भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है।