Breaking News

राहुल गांधी को मानहानि केस में बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट से मिली जमानत     |   विदेश से प्रतिबंधित दवाई लाकर बेचने वाले सिंडिकेट का भंडाफोड़, 4 लोग गिरफ्तार     |   थोड़ी देर में NDA की संसदीय दल की बैठक होगी शुरू     |   महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे NDA की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे     |   पाकिस्तान समेत कई देशों को चुना गया UNSC का अस्थाई सदस्य     |  

BJP तीनों राज्यों में केंद्रीय पर्यवेक्षकों करेंगे विधायक दल की बैठक, शाम तक हो सकता है CM के नामों का ऐलान

बीजेपी ने शुक्रवार को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधायक दल का नेता चुनने के लिए वरिष्ठ नेताओं राजनाथ सिंह, मनोहर लाल खट्टर और अर्जुन मुंडा को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया। नए विधायक दल के नेताओं का तीन राज्यों का मुख्यमंत्री बनना तय है।

पार्टी के एक बयान के मुताबिक, सिंह के अलावा पार्टी नेता सरोज पांडे और विनोद तावड़े को भी केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर राजस्थान भेजा जा रहा है। इसी तरह, खट्टर के अलावा पार्टी नेता के. लक्ष्मण और आशा लाकड़ा को केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर मध्य प्रदेश भेजा जा रहा है।

छत्तीसगढ़ के लिए मुंडा के अलावा केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और पार्टी नेता दुष्यंत कुमार गौतम को केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में भेजा जा रहा है। हाल ही में हुए तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने जीत हासिल की है।