Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

यूपी में समाजवादी पार्टी-RLD के बीच गठबंधन का ऐलान

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया है. आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव से मुलाकात भी की है. गठबंधन का ऐलान करते हुए अखिलेश यादव ने जीत के लिए सभी से एकजुट होने की अपील की भी है और कहा कि इसके लिए सभी जुट जाएं.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जयंत चौधरी के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई! जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं! राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आरएलडी ने 2024 में चुनाव लड़ने वाली अपनी 8 सीटों के नाम भी अखिलेश यादव को सौंप दिया है.