Breaking News

दिल्ली यूनिवर्सिटी के LSR कॉलेज में बम होने की धमकी मिली     |   एक तरफ NDA, दूसरी तरफ भ्रष्टाचारियों का INDI गठबंधन: पटियाला में बोले पीएम मोदी     |   महाराष्ट्र: डोंबिवली फैक्ट्री ब्लास्ट में अब तक 4 लोगों की मौत, 30 घायल     |   अगर मेरी राज्यसभा की सीट चाहिए थी तो आराम से बोल देते: स्वाति मालीवाल     |   पंजाब: हरमिंदर सिंह जस्सी बीजेपी में शामिल हुए     |  

तेलंगाना चुनाव को लेकर अमित शाह का बड़ा एलान, कहा- बीजेपी सत्ता में आई तो पिछड़ा वर्ग से बनेगा सीएम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि अगर पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो बीजेपी तेलंगाना में पिछड़े वर्ग से मुख्यमंत्री चुनेगी। सूर्यापेट में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने तेलंगाना के लोगों से राज्य में बीजेपी सरकार चुनने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सत्तारूढ़ बीआरएस दोनों वंशवादी पार्टियां हैं और राज्य का भला नहीं कर सकती। उन्होंने कहा, ''मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव अपने बेटे के.टी. रामाराव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, वहीं कांग्रेस नेता सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं।''

तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।