Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

बारां में प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर की जीवन लीला समाप्त, पुलिस जांच में जुटी

कहते है कि जब प्यार सिर चढ़कर बोलता है तो फिर कुछ भी दिखाई नहीं देता। राजस्थान के बारां जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां भी इस घटना से ऐसा ही लगता है कि जब दोनों का प्यार परवान चढ़ा और बाधा उत्पन्न हुई दो दोनों प्रेमी व प्रेमिका ने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली। प्रेमी राजू व प्रेमिका अंजली ने घर से भागकर देर रात दोनों ने एक साथ ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। 

मामला बारां जिले के अटरु कस्बा मुख्यालय के बन्धा रोड़ का है। जहां प्रेमी राजू व प्रेमीका अंजली दोनो ही अटरू के बन्धा रोड़ पर रहते हैं। साथ रहते-रहते दोनो का प्यार परवान चढ़ा व अन्त में प्यार में बाधा उत्पन्न होने के कारण बिना संघर्ष किये ही दोनो ने मौत को गले लगा लिया। हांलाकि दोनो एक ही समाज के है। अटरू कस्बे से गुजर रहे कोटा-बीना रेलखण्ड के सी 54 नम्बर फाटक के समीप रेलवे लाइन पर ट्रैन के आगे कुदकर प्रेमी -प्रेमिका ने एक साथ अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। 
 
अटरू पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल महावीर प्रसाद ने बताया कि दोनों ही अटरू कस्बे के बन्धा रोड़ स्थित बेयर हाउस बस्ती के रहने वाले हैं। अंजली सहरिया पुत्री श्रवण सहरिया व राजू सहरिया पुत्र सीताराम सहरिया ने देर रात्रि 10 बजे रेलवे ट्रेक पर ट्रेन के सामने कूदकर इहलीला समाप्त कर ली है। पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर ट्रेक्टर ट्रोली से उपजिला चिकित्सालय अटरू पहुंचाया व चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। आज मंगलवार को दोनों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। सूचना पर लड़की व लड़के के परिवार वाले अस्पताल में पहुँच गए। परन्तु इस मामले पर दोनो के ही परिवार जनों ने चुप्पी साध रखी है कुछ भी कहने से परहेज कर रहे है। हालांकि अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।