Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

कश्मीर जाने वाले सैलानियों की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका

कश्मीर की ठंडी वादियों में गर्मियों की छुट्टियां बिताने की योजना बना रहे कई सैलानियों को हवाई किराया महंगा होने से झटका लगा है। कई यात्री इस बात से निराश हैं कि वे विमान के बजाय वैकल्पिक साधनों का इस्तेमाल करेंगे, तभी वादियों की खूबसूरती का दीदार कर पाएंगे। घाटी के ट्रैवल एजेंटों का मानना है कि एयरलाइन इंडस्ट्री यहां के टूरिज्म सेक्टर को कोई सपोर्ट नहीं कर रही है। महंगे हवाई किराए की वजह से कई सैलानी दूसरे टूरिस्ट प्लेस की तलाश कर रहे हैं।

टूरिज्म सेक्टर से जुड़े लोगों का कहना है कि एयरलाइंस लोकल इकोनॉमी को बढ़ावा देने में अच्छा योगदान देती हैं। एयरलाइन इंडस्ट्री घाटी के लिए हवाई किरायों पर दोबारा विचार करे, तभी आने वाले समय में सैलानियों की आमद बढ़ेगी।