Breaking News

तमिलनाडु: जहरीली शराब पीकर मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 34     |   सुप्रीम कोर्ट का NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार     |   NEET मामला: परीक्षा रद्द करने से संबंधित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू     |   वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज उद्योग मंडलों के साथ बजट से पहले करेंगी चर्चा     |   कनाडा में IRGC आतंकवादी ग्रुप घोषित, PM जस्टिन ट्रूडो ने किया ट्वीट     |  

T20 WC: ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 39 रन से हराया, स्टोइनिस का ऑलराउंड प्रदर्शन

AUS vs OMAN: टी20 वर्ल्ड कप के 10वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 39 रनों से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट खोकर 164 रन का स्कोर बनाया। जिसके जवाब में ओमान 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 125 रन ही बना पाई।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टोइनिस और डेविड वार्नर ने अर्धशतकीय पारी खेली। वार्नर ने 51 गेंदों में 56 रन बनाए और मार्कस स्टोइनिस ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 67 रन बनाए। इसके साथ ही स्टोइनिस ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन पर प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।

ओमान की तरफ से सबसे ज्यादा अयान खान ने 30 गेंदों में 36 रन बनाए। वहीं, मेहरान ने 27 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका। नामीबिया के खिलाफ सुपर ओवर में अपना पहला विश्व कप मैच हारने के बाद ओमान की ये लगातार दूसरी हार है।