Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग रद्द करने से किया इनकार, केंद्र और एनटीए को भेजा नोटिस

New Delhi: नीट (यूजी) 2024 परीक्षा में हुई गड़बड़ियों को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। छात्रों के भविष्य को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार और एनटीए को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा, "हम ये समझ रहे हैं कि ये गंभीर मामला है।"

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी और दूसरे याचिकाकर्ताओं की ओर से दायर याचिकाओं पर आठ जुलाई को सुनवाई की जाएगी। फिलहाल काउंसलिंग पर रोक नहीं लगेगी। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की दो जज की बेंच ने कहा, "अगर हम आगे चलकर परीक्षा रद्द करते हैं तो काउंसलिंग भी रद्द हो जाएगी।"

कोर्ट उन आठ याचिकाओ पर सुनवाई कर रहा है, जो अलग-अलग छात्रों की ओर से दाखिल की गई है। याचिकाकर्ताओं की तरफ से नीट परीक्षा में गड़बड़ियों का हवाला देते हुए परीक्षा रद्द किए जाने, सीबीआई/ कोर्ट की निगरानी में एक्सपर्ट कमेटी से जांच की मांग की है।