Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

Live Updates ENG vs NZ: कॉनवे-रचिन के शतक की बदौलत कीवियों ने इंग्लैंड को रौंदा, 4 साल बाद लिया बदला

ENG vs NZ World Cup Live Cricket Score: न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से इंग्लैंड को पीटा
डेवोन कॉनवे के नाबाद 152 रन और रचित रवींद्र के 123 रन की नाबाद पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप के पहले मैच में 9 विकेट की करारी शिकस्त दी.

ENG vs NZ World Cup Live Cricket Score: 35 ओवर के बाद स्कोर 265/1
रचित रवींद्र और डेवोन कॉनवे ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच को एकतरफा कर दिया है. 283 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे ओवर में 10 रन पर न्यूजीलैंड ने पहला विकेट गंवाया था. इसके बाद अब तक इस जोड़ी ने जमकर गेंदबाजों को पीटा है. 35 ओवर के बाद 1 विकेट पर स्कोर 265 रन है.
 

ENG vs NZ World Cup Live Cricket Score: रचित ने नाम तेज शतक का रिकॉर्ड
रचित अब न्यूजीलैंड के लिए विश्व कप में सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाजी बन गए हैं. कमाल की बात यह है कि 15 मिनट पहले ही डेवोन कॉनवे ने 83 बॉल पर इसे बनाया था. 1 गेंद पहले इसे कर 23 साल के इस युवा ने रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

ENG vs NZ World Cup Live Cricket Score: कॉनवे ने शतक किया पूरा
डोवेन कॉनवे और रवींद्र रचिन के आगे इंग्लैंड के बॉलर बेबस नजर आ रहे है. कॉनवे ने 83 गेंदो में अपना शतक पूरा कर लिया है. वहीं दूसरे बल्लेबाज रचिन भी शतक के बेहद करीब हैं. वर्ल्ड कप के पहले मैच में मौजूदा चैंपियन के खिलाफ ऐसा धमाका जिसने मुकाबला एकतरफा बना दिया है. 
 

ENG vs NZ World Cup Live Cricket Score: न्यूजीलैंड 20 ओवर के बाद 154/1
इंग्लैंड के 283 रन के लक्ष्य के जवाब में खेलते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कॉनवे और रचिन ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को जमकर छकाया है. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बड़ी ही आसानी से लक्ष्य की ओर अग्रसर हो रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाज अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं. डेविड कॉनवे(82) और रचिन रविंद्र(71) के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

ENG vs NZ World Cup Live Cricket Score: न्यूजीलैंड 15 ओवर के बाद 121/1
283 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को पहला झटका दूसरे ओवर में लगा. रचित रवींद्र ने डेब्यू वर्ल्ड कप मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. न्यूजीलैंड को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा था. जिसके बाद वो बल्लेबाजी करने उतरे थे. रचित ने गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से अपने 50 रन पूरे किए.

ENG vs NZ World Cup Live Cricket Score: न्यूजीलैंड 7 ओवर के बाद 58/1
तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड ने इन फॉर्म खिलाड़ी रचित रवींद्र को उतारा है और उन्होंने अब तक यह जिम्मेदारी अच्छे से निभाई है. डोवेन कॉनवे के साथ मिलकर पहले झटके से टीम को उबारते हुए रन जोड़े हैं. 7 ओवर के बाद टीम ने 1 विकेट पर 58 रन बनाए हैं.
 

ENG vs NZ World Cup Live Cricket Score: न्यूजीलैंड को पहला झटका
न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही. लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने डेविड कॉनवे 10 के रूप में पहला विकेट गंवाया. बिना खाता खोले वो विकेट के पीछे कप्तान जोस बटलर को कैच दे बैठे.

ENG vs NZ World Cup Live Cricket Score: न्यूजीलैंड की पारी शुरू
न्यूजीलैंड की टीम के लिए विल यंग और डोवेन कॉनवे की जोड़ी पारी की शुरुआत करने उतरी है. इंग्लैंड के लिए पहला ओवर क्रिस वोक्स करने आए हैं.

ENG vs NZ World Cup Live Cricket Score: एक पारी की समाप्ती, स्कोर 282/9
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 282 रन बनाए. इसमें जो रूट ने सबसे अधिक 77 रन बनाए. कप्तान बटलर ने 43 रन की पारी खेली. ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर बेयस्टो ने 33 रन का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी में मैट हेनरी ने 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं फिलिप्स और सेंटनर को 2-2, बोल्ट और रचिन के 1-1 सफलता हाथ लगी. 

ENG vs NZ World Cup Live Cricket Score: 45 ओवर के बाद स्कोर, 250/8
कीवी गेंदबाजों ने इंग्लैंड के मुख्य बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. इस वक्त इंग्लैंड की टीम जूझती नजर आ रही है. 300 का आंकड़ा पकड़ पाना मुश्किल नजर आ रहा है. मिचेल सैंटनर ने क्रिस वोक्स को 11 रन के स्कोर पर यंग के हाथों कैट आऊट करा कर चलता किया. 

ENG vs NZ World Cup Live Cricket Score: शतक से चूके रूट, स्कोर 229/7
कीवी गेंदबाज फिलिप्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अच्छी फॉर्म में खेल रहे जो रूट को बोल्ड कर दिया. रूट 77 रन पर आऊट हुए. क्रीज पर ऑलराउंडर क्रीस वोक्स आ गए हैं.  

ENG vs NZ World Cup Live Cricket Score: 41 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 229/6
एक छोर पर जो रूट ने मोर्चा संभाल लिया है. वह शतक के करीब है. तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने लियाम लिविंगस्टोन को मैट हेनरी के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को छठा झटका दिया. लिविंगस्टोन 22 गेंदों पर 20 रन बनाए. इंग्लिश टीम ने अपना छठा विकेट 221 के स्कोर पर गंवाया.  
 

ENG vs NZ World Cup Live Cricket Score: 36 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 208/5
कप्तान बटलर के आऊट होने के बाद लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर आ गए हैं. मैट हेनरी ने शुरुआत से ही इस मैच में बेहद प्रभावशाली गेंदबाजी की है. पहला ओवर मेडन डालने वाले  इस गेंदबाज ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को 43 रन पर अपना शिकार बनाकर बड़ी सफलता हासिल की.
 

ENG vs NZ World Cup Live Cricket Score: 30 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 166/4
मोईन अली के आऊट होने के बाद कप्तान बटलर क्रीज पर आ गए हैं. बटलर ने आते ही आक्रामक अंदाज अपना लिया है. 30 रन में वह अब तक 2 छक्के मार चुके है. दूसरे छोर पर डटे रूट ने 57 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.   

ENG vs NZ World Cup Live Cricket Score: इंग्लैंड के 150 रन पूरे
इंग्लैंड को शुरुआती चार झटके लगने के बाद उम्मीद अनुभवी जो रूट और कप्तान जोस बटलर से है. दोनों इस वक्त क्रीज पर डटे हुए हैं और पारी आगे बढ़ा रहे हैं. न्यूजीलैंड के लिए इस मैच में अब तक 4 अलग अलग गेंदबाजों ने विकेट चटकाए हैं.
 

ENG vs NZ World Cup Live Cricket Score: स्कोर 20 ओवर के बाद 112/3
इंग्लैंड की टीम की पारी को संभालने वाले हैरी ब्रूक को रचिन ने 25 रन पर डोवेन कॉनवे के हाथों कैच कराया. उसके बाद बैटिंग करने आए मोईन अली 8 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दूसरे छोर पर जोरूट 29 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर डटे हुए हैं.

ENG vs NZ World Cup Live Cricket Score: रचिन ने इंग्लैंड को दिया झटका, ब्रुक आउट
प्रैक्टिस मैच में धमाकेदार खेल दिखाने के बाद प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने वाले रचित रवींद्र ने पहले ही ओवर में विकेट झटका. पहली तीन गेंद पर चौके और छक्का खाने के बाद चौथी गेंद पर उन्होंने पिटाई करने वाले हैरी ब्रुक को चलता किया. 25 रन के स्कोर पर वह डोवेन कॉनवे को कैच करवाया.
 

ENG vs NZ World Cup Live Cricket Score: 15 ओवर के बाद स्कोर 
इंग्लैंड की टीम के शुरूआत के बाद पहले 15 ओवर कुछ खास नहीं रहे. टीम के खाते में 73 रन है जबकि 2 विकेट भी गवांये है. मिचेस सेंटनर ने जॉनी बेयरस्टो को 33 रन पर डेरेल मिचेल के हाथों कैच कर कर चलता किया. 

ENG vs NZ World Cup Live Cricket Score: बेयरस्टो आउट, इंग्लैंड को बड़ा झटका
मिचेल सैंटनर ने इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका दिया है. जमकर बल्लेबाजी कर रहे जॉनी बेयरस्टो को शॉट के लिए ललचाते हुए 33 रन पर डेरेल मिचेल के हाथों कैच करवाया.