Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

PAK VS NED Live Score World Cup: पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रन से हराया, राऊफ ने झटके 3 विकेट

PAK vs NED Live Score World Cup: पाकिस्तान 81 रन से जीता
पाकिस्तान की टीम ने नीदरलैड्स के खिलाफ 81 रन से मुकाबला जीतकर विश्व कप का आगाज जीत से किया. हारिस राउफ ने पॉल वान मीकेरेन को क्लीन बोल्ड करते हुए जीत पाकिस्तान की झोली में डाल दिया.
 

PAK vs NED Live Score World Cup: नीदरलैंड्स को 9वां झटका, आर्यन दत्त आउट
पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप पहले मुकाबले में नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच को अपने शिकंजे में ले लिया है. आर्यन दत्त के आउट होने के साथ डच टीम को 9वां झटका लगा. पाकिस्तान की टीम अब जीत से महज 1 विकेट दूर है. 38 ओवर के बाद स्कोर 9 विकेट पर 186 रन है.
 

PAK vs NED Live Score World Cup: नीदरलैंड्स को 8वां झटका, वैन डर मर्व आउट
पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप पहले मुकाबले में नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच को अपने शिकंजे में ले लिया है. वान डेर मर्वे के रन आउट होने के साथ डच टीम को 8वां झटका लगा. पाकिस्तान की टीम अब जीत से महज 2 विकेट दूर है. 36 ओवर के बाद स्कोर 8 विकेट पर 176 रन है.


PAK vs NED Live Score World Cup: नीदरलैंड्स को 7वां झटका, डी लीडे आउट
मोहम्मद नवाज ने पाकिस्तान के लिए सही वक्त पर विकेट निकाला है. डी लीडे जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे. नवाज ने डी लीडे को 67 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया

PAK vs NED Live Score World Cup: नीदरलैंड्स को छठा झटका, साकिब जुल्फिकार आउट
शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए सही वक्त पर विकेट निकाला है. साकिब जुल्फिकार को 10 रन के  स्कोर पर lbw कर वापस जाने पर मजबूर कर दिया. यहां से नीदरलैंड्स के लिए मुकाबला अब मुश्किल हो चुका है.

PAK vs NED Live Score World Cup: 30 ओवर के बाद नीदरलैंड्स 150/5
नीदरलैंड्स की आधी टीम आउट होकर वापस लौट चुकी है. एक छोर पर बास डी लीडे अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं. 30 ओवर के बाद स्कोर 150 रन है. 120 गेंद पर टीम को 137 रन की जरूरत है.

PAK vs NED Live Score World Cup: नीदरलैंड्स को 5वां झटका, कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स आउट
नीदरलैंड्स टीम को एक के बाद एक टीम को तीन झटके लगे हैं. विक्रमजीत सिंह और तेजा निदामानुरु के आउट होने के बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स बिना खाता खोले हारिस राउफ की गेंद पर lbw होकर वापस लौटे.
 

PAK vs NED Live Score World Cup: नीदरलैंड्स को चौथा झटका, तेजा निदामानुरु आउट
हारिस राउफ ने पाकिस्तान की टीम को सही वक्त पर विकेट निकालकर दिया है. तेजा निदामानुरु को 5 रन के स्कोर पर उन्होंने फखर जमां के हाथों कैच करवाया.

PAK vs NED Live Score World Cup: 25 ओवर के बाद नीदरलैंड्स 125/3
नीदरलैंड्स के लिए विक्रमजीत सिंह (52) रन बनाकर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में शादाब खान के ओवर में फखर जमां को कैच थमा बैठे. क्रीज पर नए बल्लेबाज के रूप में निदामानुरू आए हैं. 25 ओवर के बाद स्कोर 3 विकेट पर 125 रन है.
 

PAK vs NED Live Score World Cup: नीदरलैंड्स के 100 रन पूरे
विक्रमजीत सिंह ने अपने टॉप फॉर्म को विश्व कप में भी जारी रखा है. इस ओपनर ने एक छोर को थामे रखा है और पहला विकेट गिरने के बाद भी टीम के रन चेज को आसानी से आगे बढ़ाया है. नीदरलैंड्स के 21वें ओवर में 100 रन पूरे हो चुके हैं.
 

PAK vs NED Live Score World Cup: 20 ओवर के बाद नीदरलैंड्स 98/2
नीदरलैंड्स के लिए विक्रमजीत सिंह (42) और बास डे लीड(29) रन पर उम्दा बल्लेबाजी कर रहे हैं. पाकिस्तान के स्पिनर डच बल्लेबाजों को प्रभावित नहीं कर पा रहे हैं. कप्तान बाबर आजम लगातार दोनों छोर से स्पिन अटैक लगाए हुए हैं.  20 ओवर के बाद स्कोर 2 विकेट पर 98 रन है.
 

PAK vs NED Live Score World Cup: नीदरलैंड्स 15 ओवर के बाद 60/2
नीदरलैंड्स के लिए विक्रमजीत सिंह एक छोर पर डटकर टीम को आगे ले जा रहे हैं. उनका साथ निभा रहे हैं इस मुकाबले में 4 विकेट झटकने वाले बास डे लीड. 15 ओवर के बाद स्कोर 2 विकेट पर 60 रन है.
 

PAK vs NED Live Score World Cup: नीदरलैंड को दूसरा झटका, एकरमैन आउट
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए इफ्तिखार को आक्रमण पर लगाया और पहली ही गेंद पर सफलता मिली. कॉलिन एकरमैन को 17 रन से स्कोर पर चकमा देते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया.
 

PAK vs NED Live Score World Cup: 10 ओवर में नीदरलैंड का स्कोर, 47/1
नीदरलैंड्स को पहला झटका मैक्स ओ डॉव 5 रन के स्कोर पर लगा. हसन अली ने मैक्स ओ डॉव को विकेट लिया. क्रीज पर नील एकरमैन पर आ गए हैं. 10 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 47/1 है.  

PAK vs NED Live Score World Cup: नीदरलैंड को पहला झटका, ओ डॉव आउट
मैक्स ओ डॉव को हसन अली ने अपने जाल में फंसाया और 5 रन के स्कोर पर शाहीन अफरीदी के हाथों कैच करवाया. नीदरलैंड्स की टीम को 28 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा.

PAK vs NED Live Score World Cup: 5 ओवर में नीदरलैंड का स्कोर, 28/0
नीदरलैंड्स की टीम ने पहले पांच ओवर में बिना विकेट गवांए अच्छी शुरूआत की है. दोनों ही बल्लेबाज समझबूझ से पारी को आगे बढ़ा रहे है. विक्रम जीत (21) और ओ डॉव (5) पर खेल रहे हैं. 5 ओवर में स्कोर 28/0 है. 

PAK vs NED Live Score World Cup: नीदरलैंड की पारी शुरू 
नीदरलैंड्स टीम की पारी की शुरूआत हो चुकी है. ओ डॉव और विक्रम जीत सिंह मैदान पर उतर चुके है
 

PAK vs NED Live Score World Cup:  पाकिस्तान 286 रन पर ढेर
मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील की अर्धशतक पारी की बदौलत पाकिस्तान ने मुश्किल से उबरते हुए नीदरलैंड्स के खिलाफ 286 रन का लड़ने लायक स्कोर खड़ा करने में कामयाबी पाई. नीदरलैंड्स के लिए बास डे लीड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.

PAK vs NED Live Score World Cup: पाकिस्तान को 9वां झटका, मोहम्मद नवाज आउट
पहले शादाब खान और अब मोहम्मद नवाज की पारी ने पाकिस्तान की टीम को मुश्किल से निकालकर लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया है. टीम को 9 झटके लग चुके हैं लेकिन स्कोर 267 रन तक पहुंच गया है. 11 रन बनाकर शाहीन अफरीदी रन आउट होकर वापस लौटे.

PAK vs NED Live Score World Cup: 45 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 258/8
पाकिस्तान की टीम के लिए एक बार मुसीबत में फंस गई है. शादाब खान के आउट होने के बाद हसन अली भी चलते बने. नीदरलैंड्स के लिए डी लीड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अब तक कुल 4 विकेट चटकाए हैं.

PAK vs NED Live Score World Cup: पाकिस्तान को 8वां झटका, हसन अली आउट
नीदरलैंड्स के लिए डी लीड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अब तक कुल 4 विकेट चटकाए हैं. 44वां ओवर करने आए इस गेंदबाज ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट चटकाए. पहले शादाब खान और  फिर हसन अली को वापस भेजा.

PAK vs NED Live Score World Cup: पाकिस्तान को 7वां झटका, शादाब खान आउट
पाकिस्तान की टीम के लिए मुश्किल में शादाब खान ने 32 रन की पारी खेलकर स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया है. नीदरलैंड्स ने उनका विकेट हासिल किया लेकिन इसमें काफी देर कर दी. 188 रन पर छठा विकेट गिरा था और मोहम्मद नवाज के साथ उन्होंने 7वें विकेट के लिए 64 रन जोड़ दिए.

PAK vs NED Live Score World Cup: 40 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 227/6
पाकिस्तान का टॉप आर्डर नीदरलैंड्स के गेंदबाजी के आगे आउट होकर वापस लौट चुका है. नीचले क्रम के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. मोहम्मद नवाज और शादाब खान पर पाकिस्तान की पूरी उम्मीद टीकी है. 40 ओवर के बाद टीम का स्कोर 6 विकेट पर 227 रन है.

PAK vs NED Live Score World Cup: 36 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 201/6
नीदरलैंड्स के बॉलर्स ने पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया है. बैक-टू-बैक 2 विकेट लेकर पाकिस्तान टीम को मुश्किल में डाल दिया. फिलहाल क्रीज पर शादाब खान और मोहम्मद नवाज डटे हुए हैं. पाकिस्तान का स्कोर 30 ओवर के बाद 201/6 है. 

PAK vs NED Live Score World Cup: पाकिस्तान को छठा झटका, इफ्तिखार अहमद आउट
पाकिस्तानी टीम को छठा झटका झटका लगा है. आधे से अधिक टीम पवेलियन लौट चुकी है. नीदरलैंड के गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए है. इफ्तिखार अहमद 9 रन बनाकर डी लीडा का शिकार बने. 

PAK vs NED Live Score World Cup: पाकिस्तान को 5वां झटका, रिजवान आउट
पाकिस्तानी टीम को 5वां झटका बड़ा झटका लगा है. मोहम्मद रिजवान शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. रिजावन 75 गेंद पर 68 रन बनाकर डी लीडे का शिकार बने. पाकिस्तान के 5 विकेट  के नुकसान पर 182 रन है.

PAK vs NED Live Score World Cup: 31 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 177/4
मोहम्मद रिजवान और अहमद क्रीज पर डटे हुए है. हालांकि डट गेंदबाज लगातर विकेट झटककर पाक को मुश्किलों में डाल रहे हैं. 
 

PAK vs NED Live Score World Cup: पाकिस्तान को चौथा झटका, शकील आउट
पाकिस्तानी टीम को जोरदार झटका लगा है. पाक को संकट से उबारने वाले सऊद शकील 52 गेंदो पर 68 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 158 के स्कोर पर पाकिस्तान को चौथा झटका लगा. 

PAK vs NED Live Score World Cup: रिजवान ने पूरी की फिफ्टी
पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 58 गेंदो में 6 चौकों की मदद से फिफ्टी जड़ दी है. इसी के साथ पाकिस्तान की टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ जबरदस्त वापसी की है.

PAK vs NED Live Score World Cup: 25 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 143/3
नीदरलैंड के गेंदबाज अच्छी बालिंग कर रहे है. हालांकि रिजवान का साथ दे रहे शकील ने विस्फोटक अंदाज में 32 गेंदो पर 7 चौके और 1 छक्का लगाकर अपना पचासा पूरा किया है. 

PAK vs NED Live Score World Cup: 20 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 101/3
नीदरलैंड के गेंदबाज अच्छी बालिंग कर रहे है. तीन विकेट लेकर पाक टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है. हालांकि रिजवान और शकील ने पाक टीम का मोर्चा संभाला हुआ है. 
 

PAK vs NED Live Score World Cup: रिजवान-शकील ने संभाला
पाकिस्तानी टीम को लगे शुरूआती झटकों के बाद रिजवान और शकील ने संभाला है. हालांकि डट गेंदबाजों के बॉलर्स का अच्छा प्रदर्शन जारी है और आसानी से रन नहीं दे रहे है. 

PAK vs NED Live Score World Cup: 15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 78/3
पाकिस्तान ही हालत खराब नजर आ रही है. डच बॉलर्स ने पाक बल्लेबाजों पर दबाव बनाया हुआ है. क्रीज पर मौजूद रिजवान और शकील जूझते नजर आ रहे है. 

PAK vs NED Live Score World Cup: 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 43/3
पाकिस्तानी टीम शुरूआती ओवर से डच बॉलर्स के सामने जूझती नजर आ रही है. पहले 10 ओवर पाक टीम 3 विकेट के नुकसान पर 40 रन बना पाई है. कप्तान बाबर आजम (18) और इमाम उल-हक (15) पर आउट हुए. रिजवान और शकील क्रीज पर मौजूद है. 

PAK vs NED Live Score World Cup: पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, बाबर आजम आउट
पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. कप्तान बाबर आजम 18 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें कॉलिन एकरमैन ने आउट किया.

PAK vs NED Live Score World Cup: 5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 18/1
पाकिस्तान की टीम को पहला झटका फखर जमां (12) के रूप में लगा. लोगान बीक ने उन्हें कॉटन बोल्ड किया. कप्तान बाबर आजम क्रीज पर आ गए हैं. 5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 18/1 है.    
 

PAK vs NED Live Score World Cup: नीदरलैंड्स की प्लेइंग XI
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडाड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, लोगन वान बीक, रूलोफ वान डेर मर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन।

PAK vs NED Live Score World Cup: पाकिस्तान की प्लेइंग XI
इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

PAK VS NED Live Score World Cup: नीदरलैंड ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम को नीदरलैंड्स के खिलाफ टॉस में निराशा मिली.  डच टीम ने टॉस जीता और पाकिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.