Breaking News

तमिलनाडु: जहरीली शराब पीकर मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 34     |   सुप्रीम कोर्ट का NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार     |   NEET मामला: परीक्षा रद्द करने से संबंधित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू     |   वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज उद्योग मंडलों के साथ बजट से पहले करेंगी चर्चा     |   कनाडा में IRGC आतंकवादी ग्रुप घोषित, PM जस्टिन ट्रूडो ने किया ट्वीट     |  

अफगानिस्तान का बॉलिंग अटैक काफी खतरनाक, कोच रोंची ने न्यूजीलैंड को दी खास सलाह

T20 WC: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच ल्यूक रोंची ने गुरुवार को अफगानिस्तान के स्पिन और पेस बॉलिंग अटैक की तारीफ की। उनके मुताबिक युगांडा के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की।

न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उनकी टीम को अफगानिस्तानी गेंदबाजों की विकेट हासिल करने की काबिलियत से संभलकर रहना होगा। उनके मुताबिक न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को शुरूआत में अफगानिस्तान के पेसरों के सामने लड़खड़ाने से बचना होगा। इसके बाद बल्लेबाजों का सामना स्पिनर मुजीब उर रहमान और चतुर राशिद खान से होगा। 

न्यूजीलैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज के गुयाना में करेगी।