Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

BCCI पर आरोप, भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल की पिच बदली गई

भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच के कुछ घंटे पहले वानखेड़े स्टेडियम की पिच बदलने की बात सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जिस पिच को सेमीफाइनल मैच के लिए पहले चुना गया था, उसकी जगह दूसरी पिच पर अब मैच होगा। मैच दोपहर 2:00 बजे से खेला जाना है।

सेमीफाइनल मैच पहले वानखेड़े स्टेडियम की सातवें नंबर की पिच पर खेला जाना था। रिपोर्ट के मुताबिक अब ये छठे नंबर की पिच पर होगा। सातवें नंबर की पिच फ्रेश थी और इस पर फास्ट बॉलर्स को मदद मिलने की उम्मीद थी। वहीं, छठे नंबर की पिच पर इस टूर्नामेंट के दो मैच खेले जा चुके हैं, इसलिए यह स्पिनर्स के लिए मददगार हो सकती है।

ICC के प्लेइंग कंडीशंस के मुताबिक उसके किसी इवेंट के किसी भी मैच की पिच को चुनने का अधिकार ग्राउंड्स अथॉरिटी को है। इस मामले में ग्राउंड्स अथॉरिटी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन है। प्लेइंग कंडीशन में यह कहीं नहीं कहा गया है कि पिच का मिजाज कैसा होना चाहिए। एक बार मैच शुरू हो जाता है तो फिर पिच अंपायर्स के कंट्रोल में चली जाती है।