Breaking News

गोवा आग: क्लब के दोनों मालिक दिल्ली से फुकेट भागे     |   जापान में जोरदार भूकंप, 7.6 तीव्रता के झटकों के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट से ऊंची लहरों की चेतावनी     |   गोवा आग हादसे पर बड़ा अपडेट, क्लब के दोनों मालिक इंडिगो विमान से फुकेट भागे     |   जापान में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया, 3 मीटर तक ऊंची लहरों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी     |   बिहार में कई वरिष्ठ IAS अधिकारियों का तबादला, 13 जिलों के DM भी बदले गए     |  

कुलगाम के राग्या भगवती मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता, तीन दशक बाद पूजा-पाठ करने पहुंचे कश्मीरी पंडित

Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में कुलगाम जिले के मिरहामा गांव में बना माता राग्या देवी को समर्पित प्राचीन मंदिर श्रद्धालुओं के लिए फिर से खुल गया है। कश्मीरी पंडित समुदाय के कई लोग रविवार को यहां पहुंचे और पूजा-पाठ किया। कश्मीरी पंडित बताते हैं कि तीन दशक बाद उन्हें मंदिर में पूजा करने का सौभाग्य मिला है। मंदिर में रिनोवेशन का काम अभी चल रहा है। स्थानीय कश्मीरी पंडित समुदाय को इसके जल्द पूरा होने की उम्मीद है।

एक कश्मीरी पंडित ने बताया, "यहां पर जो ये पूजा हुई है, ये 32 साल के बाद ये हमने फिर से यहां पर आरंभ किया है। एक छोटा-मोटा कार्यक्रम किया। अपने जो पूजा थी वो शुरू की। हम बड़े पैमाने पर करना चाहते थे, लेकिन अभी मंदिर जो है वो कंस्ट्रक्शन में है बना नहीं है।"

वहीं एक और कश्मीरी पंड़ित ने बताया कि, "आज मैंने पहली बार देखा है क्योंकि ऑफटर 40 ईयर के बाद यहां पर थोड़ा सा पूजा-हवन मतलब इन्होंने स्टार्ट किया। बहुत अच्छा फील हो रहा है कि यहां पर ऐसा पहले तो ऐसा नहीं था, आज बहुत अच्छा लग रहा है।"