Breaking News

जापान में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया, 3 मीटर तक ऊंची लहरों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी     |   बिहार में कई वरिष्ठ IAS अधिकारियों का तबादला, 13 जिलों के DM भी बदले गए     |   पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी से निलंबित किया     |   अमित शाह कल दोपहर 1 बजे राज्यसभा में 'वंदे मातरम्' पर चर्चा की शुरुआत करेंगे     |   इंडिगो के शीर्ष अधिकारियों को डीजीसीए की बनाई हाई लेवल कमेटी ने भेजा समन     |  

दिल्ली में रफ्तार का कहर, स्विफ्ट कार ने बुलेट को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला. शाहदरा जिले के कृष्णा नगर इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने बुलेट मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बुलेट सवार दो युवकों में एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया . हादसा इतना भीषण था कि बुलेट सड़क पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार पास के डिवाइडर से जा टकराई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. उसके पीछे बैठे 21 वर्षीय युवक की हालत गंभीर है और उसका उपचार जीटीबी अस्पताल में जारी है. कार में सवार अन्य युवक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. प्राथमिक जांच में आशंका है कि कार तेज रफ्तार में थी और चालक नशे में भी हो सकता है, हालांकि इसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही होगी.

डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम के अनुसार, थाना कृष्णा नगर पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त बुलेट और लाल रंग की कार बरामद कर ली है. पुलिस का कहना है कि मामले में लापरवाही से वाहन चलाकर जान लेने का केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि दुर्घटना के सही कारणों और फरार आरोपी की पहचान की जा सके.