Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

अयोध्या: राम मंदिर बनाने वाले श्रमिकों को भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में किया जाएगा आमंत्रित

अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां तेज कर दी गईं हैं। इस समारोह में शामिल होने के लिए देश के कई धर्मों और संप्रदायों के चार हजार से ज्यादा संतों को निमंत्रण भेजा गया है।

अभिषेक के लिए अलग-अलग क्षेत्रों के 2500 लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। इनमें पद्मश्री सम्मान पाने वाले, राम मंदिर आंदोलन के शहीदों के परिवार, कलाकार, खिलाड़ी, कवि, रिटायर्ड सैन्य अधिकारी और कई और क्षेत्रों से जुड़े लोग शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा ट्रस्ट ने मंदिर बनाने के काम में लगे कुछ श्रमिकों को भी समारोह में आमंत्रित करने की योजना बनाई है।

अयोध्या में बन रहे नए राम मंदिर में अगले साल 22 जनवरी को भगवान राम लला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है।