Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

Varanasi: 'पंच मेवा’ से बनाई गई देवी दुर्गा की मूर्ति बनी आकर्षण का केंद्र

Varanasi: भोले की नगरी वाराणसी में भी दुर्गा पूजा उत्सव की धूम मची है। वाराणसी के केदारनाथ इलाके में देवी दुर्गा की एक मूर्ति पांच प्रकार के सूखे मेवों का उपयोग करके तैयार की गई है, जिन्हें स्थानीय रूप से ‘पंच मेवा’ के रूप में जाना जाता है।

वाराणसी को मिनी-बंगाल के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि शहर में बड़ी संख्या में बंगाली रहते हैं और उतनी ही बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल से भी लोग साल भर यहां आते हैं। दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए सबसे बड़ा त्योहार है और न केवल बंगाली बल्कि वाराणसी के निवासी भी इसे बहुत धूमधाम, उत्साह और भक्ति से सराबोर होकर मनाते हैं।

श्रद्धालुओं का कहना है कि “इस बार इन लोगों ने पंच मेवे की प्रतिमा बनाई हैं,जो लोगों को काफी आकर्षित कर रही है। और इस पंच मेवे की मूर्ति बनाने के पीछे इन लोगों का उद्देश्य ये हैं कि हर साल एक नई-नई चीज करें। नया लिखी लेकर आवे और दूसरे मां का जो श्रृंगार होना चाहिए वो अलग-अलग तरीके से होना चाहिए। ऐसी लोगों की धारणा है।”

काजू और किशमिश सहित सूखे मेवों का उपयोग करके तैयार की गई मूर्ति पंडाल में आने वाले लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है।

आयोजक ने बताया कि “हम पूरा आंकड़ा तो नहीं बता पाएंगे कि ये कितने में तैयार हुई, लेकिन वही 70 से 75 किलो किशमिश लगा है 35 से 40 किलो के करीब काजू है और 20 से 25 किलो बादाम है, छुआरा है कमलगट्टा ये सब चीजें हैं।”