Breaking News

U19 एशिया कप: श्रीलंका को हराकर फाइनल में भारत, PAK से होगा खिताबी मुकाबला     |   दिल्ली ब्लास्ट केस में अरेस्ट डॉक्टर नासिर बिलाल की 7 दिन की NIA कस्टडी बढ़ी     |   युवराज सिंह, सोनू सूद और उर्वशी रौतेला की करोड़ों की संपत्ति अटैच, ED का एक्शन     |   गोवा सरकार ने नियमों के उल्लंघन पर अंजुना बीच पर स्थित कर्लीज नाइटक्लब को सील किया     |   तमिलनाडु SIR: कोयंबटूर में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 6.50 लाख वोटरों के नाम हटाए गए     |  

वाराणसी परिवहन विभाग ने शुरू की माघ मेले की तैयारी, श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 336 अतिरिक्त बसें

Varanasi: प्रयागराज में महाकुम्भ-2025 के सफल आयोजन के बाद योगी सरकार माघ मेले की तैयारियों में पूरी तरह जुट गई है। प्रयागराज संगम में श्रद्धालु सुगमता से आस्था की डुबकी लगा सकें, इसके लिए सरकार परिवहन, सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं को मजबूत कर रही है। माघ मेले के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के वाराणसी परिक्षेत्र के 8 जिलों से तीन चरणों में 336 अतिरिक्त बसों का संचालन होगा, इनमें जनरथ ए.सी. बसें भी शामिल होंगी, खासतौर पर पूर्वांचल से प्रयागराज आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए योगी सरकार विशेष इंतजाम कर रही  हैं। 

योगी सरकार सभी प्रमुख त्योहारों और धार्मिक आयोजनों पर यात्रियों की सरल और सुगम यात्रा का प्रबंध करती आ रही है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, वाराणसी के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र से माघ मेले के लिए तीन चरणों मे 336 बसों का संचालन यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार किया जायेगा। 50 बसें रिज़र्व मे रहेंगी। इसके अलावा कैंट और काशी डिपो की 3-3 जनरथ ऐ.सी बसे भी चलेंगी। 

प्रथम चरण : 1 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक  215 बसें
द्वितीय चरण : 14 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक – 330 बसें
तृतीय चरण : 31 जनवरी से 16 फरवरी 2026 तक – 215 बसें