Breaking News

हांगकांग ओपन 2025: सतविक-चिराग खिताब से चूके, रनर-अप से करना पड़ा संतोष     |   डबल इंजन सरकार से ही बिहार होगा विकसित: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल     |   रूस ने सुपरसोनिक एंटी-शिप मिसाइल का परीक्षण किया     |   राहुल गांधी कल बाढ़ पीड़ितों से मिलने पंजाब जाएंगे     |   अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो इजरायल पहुंचे     |  

Jammu Kashmir: 14 सितंबर से फिर शुरू होगी वैष्णो देवी यात्रा, श्रद्धालुओं में खुशी की लहर

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर की यात्रा 14 सितंबर से शुरू होगी। यात्रा 19 दिनों से बंद थी। ये सूचना मिलते ही आधार शिविर कटरा में श्रद्धालुओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। माता वैष्णो देवी के दर्शन की उनकी इच्छा जल्द पूरी होने वाली थी।

26 अगस्त को भूस्खलन के बाद यात्रा रोक दी गई थी। हादसे में 34 लोगों की जान चली गई थी और 20 घायल हुए थे। कोविड-19 के दौरान रोक बाद इस बार सबसे लंबे समय तक यात्रा रुकी रही। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कहा कि वे सुनिश्चित करना चाहते हैं कि टूटे हुए रास्ते और व्यवसायिक जगहों की मरम्मत पूरी हो जाए। इसके बाद ही श्रद्धालुओं को यात्रा शुरू करने की अनुमति मिले।