Breaking News

हांगकांग ओपन 2025: सतविक-चिराग खिताब से चूके, रनर-अप से करना पड़ा संतोष     |   डबल इंजन सरकार से ही बिहार होगा विकसित: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल     |   रूस ने सुपरसोनिक एंटी-शिप मिसाइल का परीक्षण किया     |   राहुल गांधी कल बाढ़ पीड़ितों से मिलने पंजाब जाएंगे     |   अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो इजरायल पहुंचे     |  

पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में 5.8 तीव्रता का भूकंप

देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में रविवार को 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप रविवार शाम 4.41 बजे आया और इसका केंद्र उदलगुरी जिले में था। भूकंप पांच किलोमीटर की गहराई में आया था।