Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

Uttarakhand: थल सेना अध्यक्ष जनरल Upendra Dwivedi ने केदारनाथ में की पूजा अर्चना

बाबा केदार के दर्शनों के लिए भारतीय थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी केदारनाथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना की. मंदिर परिसर में केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज, बदरी-केदार मंदिर समिति ने उनका भव्य स्वागत किया. बाबा केदार के दर्शनों के लिए इन दिनों आम के साथ खास यात्री भी पहुंच रहे हैं. भारतीय थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी परिवार संग बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंचे. मंदिर परिसर में केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज, बदरी-केदार मंदिर समिति ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान थल सेना अध्यक्ष ने बाबा केदार का पूजन किया. लगभग आधा घंटे तक उन्होंने परिवार संग बाबा के दार की विशेष पूजा-अर्चना की.

काफी देर तक उन्होंने धाम की भव्यता को भी निहारा. उन्होंने कहा कि भगवान शिव का यह धाम दिव्य और अद्भुत है, यहां आकर मन को अपार शांति मिलती है. बता दें कि केदारनाथ धाम में आम श्रद्धालुओं के साथ ही वीआईपी यात्रियों के आने का सिलसिला जारी है. बीते 6 जून को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी केदारनाथ दर्शन को पहुंचे थे, जबकि दो जून को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता केदारनाथ धाम पहुंची थी.

इस साल केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खोले गए थे. कपाट खुलने के बाद केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. अभी तक 8 लाख 65 हजार 614 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. जबकि शनिवार 7 जून को 23 हजार 532 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार का दर्शन और पूजन किया.