Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

मथुरा: रात 12 बजे राधारानी कुंड में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई

रविवार को अहोई अष्टमी पर्व पर भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में देर रात को 12 बजे लाखों श्रद्धालुओं ने राधारानी कुंड में स्नान किया। महास्नान का पर्व रात 12 बजे श्रीराधा कृपा कटाक्ष स्त्रोत्र के साथ शुरू हुआ और उसके बाद राधारानी कुंड में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। 

ज्यादातर श्रद्धालु अहोई अष्टमी के दिन संतान प्राप्ति लेकर मथुरा पहुंचते हैं और राधारानी कुंड में डुबकी लगाते हैं। अहोई अष्टमी के महास्नान के लिए रविवार सुबह से ही राधारानी कुंड के घाटों पर दंपत्ति जुटने लगे थे। शाम होते होते पूरा कुंड श्रद्धालुओं से भर गया और पूरा माहौल राधा के कीर्तन से गुंजायमान हो उठा।
 
श्रद्धालुओं ने महास्नान से पहले गिर्राज महाराज की परिक्रमा की और दीपदान भी किया क्योंकि कहा जाता है कि कार्तिक माह में किया गया दीपदान बहुत फलदायी होता है।