Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

तुंगनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों का आंकड़ा 80 हजार पार

तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों का आंकड़ा 80 हजार के पार पहुंच गया है।  20 जून के बाद तुंगनाथ धाम पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिली थी मगर सावन माह शुरू होते ही तुंगनाथ धाम पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में वृद्धि होनी लगी है।  

बद्री केदार मंदिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार तुंगनाथ धाम में अभी तक 45 हजार, 668 पुरूष, 26 हजार 383 महिलाएं, 8 हजार 323 नौनिहाल, 569 साधु - सन्यासी व 36 विदेशी सैलानी सहित 80 हजार 979 तीर्थ यात्री  तुंगनाथ धाम पहुंचकर पूजा - अर्चना व जलाभिषेक कर विश्व समृद्धि की कामना कर मनौती मांग चुके हैं।

सावन माह में तुंगनाथ धाम पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने से तुंगनाथ धाम सहित यात्रा पड़ावों पर रौनक लौटने लगी है।