Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

श्रीराम नाम का लड्डू एक लाख घरों तक पहुंचाने का लक्ष्य, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इस तरह का पहला आयोजन

मेरठ: अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा. समूचा देश इस अवसर पर राममय हो चला है. मेरठ में तो एक बीजेपी नेता ने एक लाख घरों तक श्रीराम नाम का लड्डू पहुंचाने की ठानी है. भाजपा नेता संगीत सोम के आवास पर आजकल दिन रात एक लाख घरों के लिए लड्डू बनाने का कार्य चल रहा है. संगीत सोम का कहना है कि उनका प्रभु राम चरणों में गिलहली जैसा प्रयास है. संगीत सोम ने बताया कि देशी घी के दो दो सौ ग्राम का एक लड्डू बिलकुल तिरुपति बालाजी के प्रसाद की तर्ज़ पर बनाया जा रहा है. संगीत सोम ने कहा कि आगामी सत्ताइस जनवरी को वो अयोध्या जाकर प्रभु राम के दर्शन करेंगे. संगीत सोम का कहना है कि बनते हुए मंदिर की तरह वो गिलहरी की भूमिका में लगे हुए हैं.

संगीत सोम का कहना है कि 101 टीम बनाई गई है. इक्कीस तारीख को भोग प्रसाद अयोध्या के लिए रवाना किया जाएगा. वहां प्राण प्रतिष्ठा के बाद लड्डू का भोग रामलला को लगाया जाएगा. जब अयोध्या से जानकारी आएगी कि लड्डू का भोग रामलला को लगा दिया गया है तब यहां पर प्रसाद वितरण शुरु किया जाएगा. पहले रामलला का टीका लगाया जाएगा फिर प्रसाद वितरित होगा. उन्होंने कहा कि रामलला के लिए जीवन समर्पित कर दें तो कम है. संगीत सोम का कहना है कि हर व्यक्ति पूरी दुनिया में अपने आराध्य रामलला को अपना कुछ भी समर्पण कर रहा है. 

संगीत सोम ने कहा कि किसी की हैसियत नहीं कि राम से टकराए. शिवपाल यादव के गोली वाले बयान की बात करते हुए संगीत सोम ने कहा कि उसी गोली की वजह से समाजवादी पार्टी का ये हाल हुआ है. उसकी गोली की वजह से सपा का सर्वनाश हुआ है. जो लोग भी ऐसे बयान दे रहे हैं वो दुर्भाग्यशाली है. वो ज़मीन पर बोझ बनकर आए हैं. संगीत ने कहा कि ज़िन्दगी सफल हो गई है कि रामलला का मंदिर बनकर तैयार हो गया है. अखिलेश यादव राहुल गांधी खड़गे और सोनिया गांधी की किस्मत में नहीं लिखा है कि वो प्रभु के दर्शन करें ये किस्मत वालों का काम है. वो दुर्भाग्यशाली लोग हैं जो इस पर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी एक न एक दिन सनातनी थे.