Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

मेरठ: रामजन्म भूमि कारसेवक सेनानी संघ निकालेगा भव्य यात्रा, कार सेवकों को किया जाएगा सम्मानित

बीजेपी नेता सुनील भराला ने कहा कि दिसम्बर उन्नीस सौ बानवे को याद कर आज गर्व की अनुभूति होती है. अब कट्टर लोग भी ख़ुद को राम का वंशज बताने लगे हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आंख मिचौली का खेल खेल रहे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों पर टिप्पणी करते हुए भराला ने कहा कि अगर मौर्य मेरठ आते हैं तो सनातन हिंदू उनका हाल ठीक कर देंगे.

आपको बता दें मेरठ की धरती से रामजन्मभूमि कारसेवक सेनानी संघ प्रभु श्रीराम की भव्य यात्रा निकालेगा. चौदह जनवरी से शुरु होकर यात्रा बाइस जनवरी तक चलेगी. ढोल नंगाड़े और जयश्रीराम का उदघोष मेरठ की गली गली में गूंजेगा. आज श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा जन जागरण के लिए रथ यात्रा के आयोजन की घोषणा की गई. चौदह जनवरी को रथ यात्रा मेरठ में से शुरु होगी. और बाइस जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के दिन से एक दिन पूर्व इक्कीस जनवरी तक विभिन्न स्थानों में भ्रमण करेगी.

वही 14 जनवरी को मेरठ से रथ यात्रा मेरठ दिल्ली बाईपास स्थित फाइव स्टार रिसॉर्ट से आरम्भ होकर पूरे मेरठ शहर के विभिन्न स्थानों से गुजरती हुई भगवान औघड़नाथ के मंदिर पर जाकर समाप्त होगी. औघड़नाथ मंदिर के प्रांगण में संघर्ष करने व बलिदान देने वाले कारसेवकों और उनके परिजनों को सम्मानित किया जायेगा. यह यात्रा कंकरखेड़ा क्षेत्र से होती हुई मॉल रोड, कमिश्नरी चौक, जेल चुंगी से होते हुए आनन्द नर्सिंग होम, शास्त्री नगर, रंगोली मण्डप, गांधी आश्रम चौक, मोहानपुरी, बच्चा पार्क से बेगमपुल आबेलून होते हुए जाएगी. बीजेपी नेता पंडित सुनील भराला ने बताया कि इस यात्रा में सैंकड़ों रामभक्त, स्वयं सेवी व सनातनी कार्यकर्ता शामिल होगें. उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के लम्बे इंतजार और हजारों रामभक्तों के बलिदान के बाद आज यह शुभ दिन आया है.

पंडित भराला ने कहा कि भगवान राम पुनः अपने स्थान पर प्रतिष्ठति होने वाले हैं. वह शाम दीपावली की शाम होनी चाहिये. उन्होंने इस भावनात्मक दिन के लिए जन-जन से जुड़ने का आहवान किया. बीजेपी नेता सुनील भराला ने कहा कि दिसम्बर उन्नीस सौ बानवे को याद कर आज गर्व की अनुभूति होती है. अब कट्टर लोग भी ख़ुद को राम का वंशज बताने लगे हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आंख मिचौली का खेल खेल रहे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों पर टिप्पणी करते हुए भराला ने कहा कि अगर मौर्य मेरठ आते हैं तो सनातन हिंदू उनका हाल ठीक कर देंगे.

इस रथयात्रा को विभिन्न संगठन जैसे राष्ट्रीय परशुराम परिषद, परशुराम स्वाभिमान सेना, वैश्विक सनातन संघ, राष्ट्रीय परशुराम संगठन, श्री महाकाल धर्माथ ट्रस्ट, हिन्दू स्वाभिमान संस्था, स्लम फाउंडेशन, गुरु गोरखनाथ पावन सेवा समिति, अखिल भारतीय राष्ट्रीय अवध पूर्वाचंल महासंघ, कामधेनु गोरक्षा समिति, आर्यभट्ट स्वाभिमान संगठन, गौनंदी रक्षा सेवा संस्था आदि संस्थाओं की तरफ से सहयोग दिया जा रहा है.