Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

अयोध्या: जानकी महल में दामाद के तौर पर पूजे जाते हैं राम लला, प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान दिखेगी रौनक

अयोध्या में भगवान राम को उनके बाल स्वरूप में यानी राम लला के तौर पर पूजा जाता है। हालांकि यहां के जानकी महल मंदिर में उन्हें दामाद के तौर पर सम्मान दिया जाता है। भारतीय परिवारों खास कर हिंदी भाषी इलाकों में दामाद का खास ख्याल रखा जाता है। हालांकि उनके साथ हंसी मजाक की परंपरा भी है जिसमें उन्हें ताने भी दिए जाते हैं।

इसी परंपरा को निभाते हुए जानकी महल मंदिर में रोजाना होने वाले दैनिक भोग समारोह के दौरान हंसी मजाक के साथ ताने देने वाले गीत गाए जाते हैं। अयोध्या में जिस जगह पर जानकी महल मंदिर है उसका जुड़ाव नेपाल के शाही परिवार से रहा है। इस जमीन को 1942 में मोहन लाल केजरीवाल ने खरीदा और इसे अयोध्या में देवी जानकी के पैतृक घर का रूप दे दिया।

मान्यता है कि भगवान श्रीराम की पत्नी सीता का दूसरा नाम जानकी है और उनका जन्म मिथिला में हुआ था जिसे आजकल नेपाल के तौर पर जाना जाता है। मान्यता है कि राम-सीता की शादी हिंदू कैलेंडर के पौष महीने में हुई थी। इसलिए हर साल इस महीने जानकी महल मंदिर में भव्य समारोह होता है। इस दौरान यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। 

मंदिर की देखरेख करने वालों के मुताबिक श्रीराम मंदिर आंदोलन के दौरान यहां विश्व हिंदू परिषद और दूसरे हिंदू संगठनों के बड़े नेताओं का जमावड़ा रहता था। श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के नजदीक आने के साथ ही जानकी महल की रौनक भी बढ़ती जा रही है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट 22 जनवरी को समारोह में शामिल होने वालों के ठहरने के इंतजाम में जुटा है।