Breaking News

ग्रेटर नोएडा में शटरिंग खोलने के दौरान गिरा लेंटर, मलबे में दबे 5 मजदूर     |   आंध्र प्रदेश पुलिस ने खुफिया ऑपरेशन में पकड़े 50 से ज्यादा नक्सली     |   बिहार: सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बने रहेंगे डिप्टी सीएम     |   बिहार: बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए सम्राट चौधरी     |   बिहार: JDU विधायक दल के नेता चुने गए नीतीश कुमार     |  

Kerala: सबरीमला में तीर्थयात्रा सत्र शुरू, अब तक 1.36 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Kerala: केरल में भगवान अयप्पा मंदिर को रविवार शाम 'मंडला-मकरविलक्कु' तीर्थयात्रा सत्र के लिए खोले जाने के बाद से 1.36 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन पूरे कर लिए हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एस श्रीजीत ने सोमवार को बताया कि पहले दिन ही करीब 55,000 तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंचे।

सन्निधानम (मंदिर परिसर) में सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन व्यवस्था पर मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस दौरान अलग-अलग जगहों पर कुल 18,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सन्निधानम, पंपा और निलक्कल में 3,500 पुलिस अधिकारी तैनात हैं।

पुलिस ने सुचारू और सुरक्षित तीर्थयात्रा पक्की करने के लिए व्यापक व्यवस्था की है और श्रद्धालुओं से निर्देशों का पालन करने और जिम्मेदारी से दर्शन करने का आग्रह किया गया है।