Breaking News

राजस्थान का एग्जिट पोल: भाजपा को 80 से 100 और कांग्रेस को मिल सकती हैं 86 से 106 सीटें     |   राजस्थान विधानसभा चुनाव: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की मतगणना तैयारियों की समीक्षा     |   सिलक्यारा मजदूरों को यूपी लाने वाली बस मुरादाबाद के रास्ते लखनऊ पहुंचेगी     |   ASI को 11 दिसंबर तक सबमिट करनी होगी ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट, कोर्ट नहीं देगा और वक्त     |   सिलक्यारा टनल रेस्क्यू: ऋषिकेश एम्स से सभी 41 मजदूरों को मिली छुट्टी     |  

अयोध्या: भक्तों के लिए खुशखबरी, इस तारीख से कर सकेंगे रामलला के दर्शन

राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर 23 जनवरी से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को करेंगे, इस कार्यक्रम को श्रद्धालु देश के सभी मंदिरों में लाइव देख सकेंगे।

22 जनवरी को जिन लोगों को मंदिर में दर्शन की अनुमति दी जाएगी उनकी सूची बना ली गई है। राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया था।