Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

अयोध्या: भक्तों के लिए खुशखबरी, इस तारीख से कर सकेंगे रामलला के दर्शन

राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर 23 जनवरी से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को करेंगे, इस कार्यक्रम को श्रद्धालु देश के सभी मंदिरों में लाइव देख सकेंगे।

22 जनवरी को जिन लोगों को मंदिर में दर्शन की अनुमति दी जाएगी उनकी सूची बना ली गई है। राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया था।