आदि कैलाश यात्रा के लिए 49 तीर्थयात्रियों का जत्था हल्द्वानी से रवाना हो गया है। उत्तराखंड के पिथौरागढ जिले में मौजूद आदि कैलाश को शिव कैलाश या छोटा कैलाश के नाम से भी जाना जाता है।
देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं ने उम्मीद जताई है कि उनकी यात्रा सफल होगी। यात्रा के लिए रवाना होने से पहले श्रद्धालुओं ने शांति और भाईचारे की कामना की।
पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदि कैलाश जाने से लोगों की यात्रा में दिलचस्पी बढ़ी है। आदि कैलाश यात्रा को पूरा करने में श्रद्धालुओं को सात दिन लगते हैं। इस दौरान तीर्थयात्री कुमाऊं के अलग-अलग मंदिरों के दर्शन करते हैं।