Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

धीरेंद्र शास्त्री ने किए बाबा केदार-बदरी के दर्शन, निहारते रहे केदारपुरी की सुंदरता

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रविवार को केदारनाथ व बदरीनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार और भगवान बदरी विशाल का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने दोनों धाम में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की और इसका श्रेय मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को दिया।

केदारनाथ धाम में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों से केदारपुरी दिव्य एवं भव्य नजर आ रही है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री, संत चिदानंद सरस्वती आदि संत रविवार को केदारधान पहुंचे और बाबा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद शास्त्री काफी देर तक केदारपुरी की सुंदरता को निहारते रहे।

मंदिर समिति की व्यवस्थाओं से भी वे काफी प्रभावित दिखे और बोले, बेहतर व्यवस्थाओं के चलते देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन को आ रहे हैं। उन्होंने केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। कहा कि प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत संवर रही केदारपुरी की सुंदरता देखते ही बनती है।

धाम में रखी विजिटर बुक में उन्होंने लिखा, ‘आज श्री केदारनाथ के दर्शन किए, बहुत आनंद आया। मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, समस्त अधिकारी व कार्यकर्ताओं को शुभाशीष। मंगल हो, जो प्राप्त है वही पर्याप्त है।’