Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

हरिद्वार के माया देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने नवरात्रि के आठवें दिन की पूजा अर्चना

हरिद्वार के माया देवी मंदिर में मंगलवार को नवरात्रि के आठवें दिन श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचे। माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन देखने को मिली। माया देवी का ये बहुत पुराना मंदिर है। नवरात्रि में बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं और देवी के दर्शन करते हैं। लोगों की देवी में आस्था है और वो सभी की मनोकामनाएं पूरी करती हैं।

चैत्र नवरात्र की अष्टमी में श्रद्धालुओं ने मां के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान हरिद्वार के मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। अष्टमी में महागौरी की पूजा के साथ घर-घर कन्या पूजन किया जाता है।