सावन महीने के पहले सोमवार को उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं ने भी व्यवस्थाओं की तारीफ की।
सावन महीना 22 जुलाई से शुरू हो गया है और सावन की शिवरात्रि दो अगस्त को मनाई जाएगी। इस दौरान भक्त हर सोमवार को शिव मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं।
आज से कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है। ये यात्रा दो अगस्त को भगवान शिव को गंगा जल अर्पित करने के साथ खत्म होगी। इस साल कांवड़ियों की संख्या लगभग 15-20 लाख रहने का अनुमान है।