Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

उनकी सरकार में राम भक्तों पर गोलियां-लाठियां बरसाई गई, अब उन पर फूल बरसाए जाएंगे- केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कहा कि अतीत में जब राम भक्त अयोध्या आते थे तो उन पर गोलियां और लाठियां बरसाई जाती थीं, लेकिन अब उन पर फूलों की वर्षा की जाएगी। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अयोध्या हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और राजमार्ग के निर्माण के साथ, भक्तों के लिए राम मंदिर के दर्शन के लिए सभी तीन मार्ग सुविधाजनक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लोगों को अयोध्या आने के लिए जल मार्ग की सुविधा देने की भी तैयारी की जा रही है। लोग इसके जरिए अयोध्या पहुंच सकेंगे। 

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि "सरकार के नाते माननीय प्रधानमंत्री जी के निर्देश के क्रम में जहां महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम बनकर के तैयार हो चुका है। वहां पर आज दिल्ली से अयोध्या की फ्लाइट भी जा रही है। वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय मानक का अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन भी बनकर तैयार है। रेल मार्ग भी पूरा खुला हुआ है। तीसरा सड़क मार्ग होता है। सड़क मार्ग जो अपने निजी वाहन से नहीं आएंगे तो वो रोडवेज का सहारा लेते हैं प्राइवेट बसों का सहारा लेते हैं तो बस स्टैंड भी बनकर के तैयार है। 

आगे उन्होंने कहा कि लोग जो अपने निजी वाहन से जो आएंगे उनके आवागमन में कोई असुविधा न हो तो हमारा चाहे हवाई मार्ग हो चाहे रेल मार्ग हो चाहे सड़क मार्ग हो या तीनों मार्ग इस समय बहुत अच्छे ढंग से राम भक्त अयोध्या आएंगे उनके स्वागत के लिए तैयार है। गर्व की बात है कि कभी राम भक्त अयोध्या जाते थे तो समाजवादी पार्टी की सरकार में लाठी चलाई जाती थी उन पर गोली चलाई जाती थी। आज जो राम भक्त अयोध्या आएंगे उन पर फूल बससाए जाएंगे उनका हार्दिक स्वागत किया जाएगा। जल मार्ग से भी आवागमन की तैयारियां हो रही हैं आने वाले समय में, जल मार्ग से भी लोग अयोध्या आ पाएंगे।"