Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

जबलपुर के मशहूर पचमठा मंदिर में बजरंग बली को चढ़ाया गया 1100 किलो का लड्डू

जबलपुर के पचमठा हनुमान मंदिर में एक टन का लड्डू तैयार किया गया है। इस लड्डू को आज  हनुमान जयंती के मौके पर भोग के तौर से महाबली हनुमान जी को चढ़ाया जाएगा। लघु काशी या छोटी काशी के नाम से मशहूर मंदिर में हर साल पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ हनुमान जयंती मनाई जाती है।

हनुमान जयंती पर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। विशाल लड्डू को देखने के लिए इस साल हनुमान जयंती पर  पहले से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया है। मंदिर में भगवान हनुमान को 1100 किलो का लड्डू चढ़ाने का सिलसिला तीन साल पहले शुरू हुआ। मंदिर से जुड़े लोगों का कहना है कि हनुमान जी के प्रति भारी श्रद्धा की वजह से उन्होंने ये पहल शुरू की। 

लड्डू बनाने का खास सांचा हर साल नागपुर से मंगाया जाता है। जिस कढ़ाई में लड्डू तैयार किया जाता है, वो गुजरात से आती है। हनुमान जयंती भगवान हनुमान के जन्मदिन का त्योहार है। आज पूरे देश में हनुमान जयंती मनाई जा रही है।