छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारीडीह प्रकरण में एक के बाद एक तीन लोगों की मौत के बाद प्रशासनिक विफलता के आरोपों से घिरे कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी डा. अभिषेक पल्लव को शुक्रवार को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर गोपाल वर्मा को कलेक्टर और राजेश कुमार अग्रवाल को एसपी नियुक्त किया गया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों से मारपीट के मामले में रेंगाखार थाने के निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक सहित वहां पदस्थ कुल 23 पुलिसकर्मियों को भी हटा दिया है। गत 15 सितंबर को लोहारीडीह में भाजपा से जुड़े शिवप्रसाद साहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।