Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

अफगानिस्तान के खराब प्रदर्शन से प्रशंसकों में निराशा, हार के लिए मध्यक्रम और खराब फील्डिंग को बताया जिम्मेदार

CWC 2023: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 16वें मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड ने चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रनों से हराकर विश्व कप में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की।

प्रशंसकों ने अफगानिस्तान टीम की बल्लेबाजी की आलोचना की। प्रशंसकों का मानना है कि अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का गलत फैसला लिया। वहीं न्यूजीलैंड को समर्थकों का भरपूर साथ मिला, जिन्होंने 40 ओवर के अंदर पूरी अफगान टीम को पवेलियन भेज दिया। प्रशंसकों ने अफगानिस्तान की हार के लिए मध्यक्रम के खराब प्रदर्शन को भी जिम्मेदार ठहराया।

स्टेडियम में आए प्रशंसकों को दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद थी। प्रशंसकों ने कहा कि अफगानिस्तान ने इस मैच को गंभीरता से नहीं लिया। अफगानिस्तान की खराब फील्डिंग भी प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय रही।

अब तक अपने सभी चार मैच जीत चुकी न्यूजीलैंड 22 अक्टूबर को धर्मशाला में मेजबान भारत से भिड़ेगी। अफगानिस्तान 23 अक्टूबर को चेन्नई में पाकिस्तान से खेलेगा।