Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

रोजाना नींबू व अदरक की चाय पीने से मिलेंगे कई चमत्कारी फायदे

ज्यादातर लोग सुबह की शुरूआत गर्मागर्म चाय के साथ करते है। अगर आप दूध की चाय की जगह नींबू की चाय का सेवन करते हैं तो सेहत और स्किन को कई तरह के लाभ मिलते है। क्योंकि नींबू कई सारे पोषक तत्त्वों के गुणों से भरपूर होता है। साथ ही नींबू औषधीय गुणों से भरपूर होता है।

नींबू की चाय में विटामिन सी, सिट्रिक एसिड, पोटैशियम, एंटीऑक्सीडेंट, पोलीफीनोल, एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरल जैसे तत्त्व के गुण पाए जाते है, जो सेहत और स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करे में मदद करते है। इसके अलावा नींबू की चाय पीने से सर्दी-जुकाम को दूर करने में मिलती है। तो आइए जानते है नींबू की चाय का सेवन करने से सेहत और स्किन को मिलने वाले फायदे के बारे में

नींबू की चाय पीने के फायदे
1. इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में फायदेमंद
इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए नींबू की चाय का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि नींबू की चाय में विटामिन सी भरपूर मात्रा में मौजूद होता है, इसलिए नींबू की चाय का सेवन करने से इम्यूनिटी मजबूत होती है।

2. सर्दी-जुकाम को दूर करने में फायदेमंद
सर्दी-जुकाम को दूर करने के लिए नींबू की चाय का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि नींबू की चाय में एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरल के गुण पाए जाते है, जो सर्दी-जुकाम और गले में खराश की समस्या को दूर करने में मदद करते है।

3. ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए फायदेमंद
ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए नींबू की चाय का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि नींबू की चाय में पोटैशियम भरपूर मात्रा में मौजूद होता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में मदद करता है।

4. स्किन के लिए फायदेमंद
स्किन के लिए नींबू की चाय का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि नींबू की चाय में एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते है, जो स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करते है। साथ ही ये स्किन को होने वाले नुकसान से बचाने मे भी मदद करते है। जिससे स्किन स्वस्थ रहता है।

5. वजन घटाने में मदद करता है
नींबू की चाय एक डिटॉक्सिफाइंग एजेंट के रूप में कार्य करती है, जो शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करती है। यह मेटाबॉलिज्म को भी बढ़ावा दे सकता है, जो वजन घटाने में मदद कर सकता है।