Breaking News

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की 10 प्रॉपर्टी ED करेगी कुर्क     |   बिहार के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मौत     |   J-K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की     |   बिहार: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चंदन मिश्रा की हत्या की गई- SSP पटना     |   असम: राहुल गांधी के बयान से ग्वालपाड़ा में भड़की हिंसा- सीएम हिमंता     |  

Kerala: सफेद पंखों जैसा दिखता है इडुक्की का थुवल झरना, बुनियादी सुविधाओं और सुरक्षा की कमी से जूझ रहा

मलयालम में थुवल शब्द का मतलब पंख होता है... अब एक ऐसे झरने की कल्पना करें जो पहाड़ की ढलान से गिरते हुए सफेद पंखों जैसा दिखता हो। इडुक्की का थुवल झरना कुछ ऐसा ही दिखता है। इडुक्की के नेदुमकंदम में मौजूद झरना जिले का एकमात्र ऐसा झरना है, जहां से आसमान साफ ​​दिखता है। मानसून आते ही ये झरना बेहद सुंदर हो जाता है। हालांकि क्षमता के बावजूद, बुनियादी सुविधाओं और सुरक्षा की कमी की वजह से ये पर्यटन स्थल नहीं बन पा रहा है।

यहां आने वाले ज्यादातर लोग स्थानीय हैं, जो यहां के खतरों से वाकिफ हैं। पर्यटकों को सावधान रहने की सलाह दी जाती है, क्योंकि एक भी चूक मौत का कारण बन सकती है। हाल ही में एक पर्यटक एक चट्टान से फिसल गया था, जिसे स्थानीय लोगों ने बचाया था। पांच साल पहले यहां एक पर्यटक सुविधा केंद्र बनाया गया था। हालांकि, इसे अब तक शुरू नहीं किया गया है।