Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने सितंबर में बेचीं लगभग 98 हजार टू-व्हीलर्स

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अगस्त महीने में 103336 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की है जो पिछले साल इसी अवधी में 79559 दोपहिया वाहनों की बिक्री थी। यानी सालाना आधार पर देखा जाए तो ये कुल 30 फीसद की बढ़ोतरी है। अगस्त के दौरान कुल बिक्री अगस्त 2022 में 64654 इकाइयों की तुलना में 28 प्रतिशत बढ़कर 83045 इकाई हो गई। 

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने Gixxer SF 250 को मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू, मैटेलिक मैट ब्लैक नंबर 2 और मैटेलिक सोनिक सिल्वर और मैटेलिक ट्राइटन ब्लू कलर ऑप्शन के साथ कुछ महीने पहले लॉन्च किया था। जिक्सर 250 मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू और मैटेलिक मैट ब्लैक नंबर 2 रंगों में भी उपलब्ध होगी। कॉस्मेटिक बदलाव के रूप में इसमें कनेक्टिविटी फीचर्स भी अपडेट होंगे।