Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

छोटी-छोटी बातों पर मूड हो जाता है खराब, डेली लाइफ में करें ये बदलाव

आज की तेज़-रफ्तार ज़िंदगी में अक्सर लोग छोटी-छोटी बातों पर परेशान हो जाते हैं। कभी ट्रैफिक जाम, कभी ऑफिस में टेंशन, तो कभी किसी की एक छोटी सी बात मूड को पूरी तरह बिगाड़ देती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ छोटे बदलाव आपकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी को बेहतर बना सकते हैं?

1. सुबह की शुरुआत सकारात्मक सोच के साथ करें
दिन की शुरुआत अगर पॉजिटिव सोच के साथ हो तो पूरा दिन अच्छा बीतता है। सुबह उठते ही मोबाइल देखने की बजाय कुछ देर ध्यान (मेडिटेशन) करें या प्रेरणादायक किताब पढ़ें।

2. सोशल मीडिया से थोड़ा ब्रेक लें
लगातार सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करने से नकारात्मक भावनाएं बढ़ती हैं। दिन में कुछ घंटे 'डिजिटल डिटॉक्स' अपनाएं ताकि दिमाग को राहत मिल सके।

3. अपने मन की बात शेयर करें
अगर कोई बात परेशान कर रही है तो उसे अपने दोस्तों या परिवार के साथ साझा करें। भावनाओं को दबाना मूड को और बिगाड़ सकता है।

4. शारीरिक गतिविधि को बनाएं आदत
थोड़ी सी वॉक, योग या हल्की कसरत न सिर्फ शरीर बल्कि दिमाग को भी सुकून देती है। ये तनाव कम करने में मददगार होती है।

5. हर दिन के लिए एक 'मी टाइम' ज़रूर रखें
दिन में 15-30 मिनट सिर्फ खुद के लिए निकालें। चाहे वो किताब पढ़ना हो, संगीत सुनना हो या बस शांत बैठना – ये वक्त आपको रीचार्ज करता है।

6. हर बात को व्यक्तिगत न लें
कई बार लोग जो कहते हैं, वो उनके अपने मूड का असर होता है। हर चीज़ को दिल पर लेना आपको परेशान कर सकता है। चीजों को हल्के में लेना सीखें।