Hair Care Tips: आजकल बाल झड़ने की समस्या आम बात है लेकिन सर्दियों में ये समस्या समान्य रूप से काफी ज्यादा बढ़ जाती है। दरअसल इस मौसम में सर्द हवाओं के स्कैल्प में ड्राईनेस की समस्या होती है, जिससे बालों की नमी खो जाती है। इस वजह से ये तेजी से झड़ने लगते हैं। जानें उपाय
दही बालों को मॉइस्चराइज़ करने में मदद करता है और शहद स्कैल्प को पोषण देता है. आप इसका हेयर मास्क बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए आप 2 बड़े चम्मच दही में 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं और इसे स्कैल्प और बालों पर लगाएं. 30 मिनट बाद हल्के शैम्पू से धो लें.
अंडा प्रोटीन से भरपूर होता है, जो बालों को मजबूती देने में मदद करता है. जबकि कैस्टर ऑयल हेयर ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है. इसका हेयर मास्क बनाने के लिए आप 1 अंडे को फेंटें और उसमें 1 बड़ा चम्मच कैस्टर ऑयल मिलाएं. अब इसे बालों की जड़ से लेकर लेंथ तक लगाएं. 40 मिनट के बाद किसी माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें.
बाल अगर झड़ रहे हैं तो मेथी बालों के झड़ने को रोकने में मदद करता है. जबकि नारियल तेल बालों को गहराई से पोषण देता है. इसे बनाने के लिए आप 2 बड़े चम्मच मेथी के दानों को रातभर पानी में भिगोकर रखें और सुबह इसका पेस्ट बना लें. अब इसमें 1 बड़ा चम्मच नारियल तेल मिलाएं. इसे बालों पर लगाएं और 1 घंटे बाद धो लें. घर पर अगर आप इन होममेड हेयर मास्क को बनाएं और हफ्ते में 1-2 बार लगाएं तो सर्दियों में भी आपके बाल मजबूत, घने और खूबसूरत दिखेंगे.