Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

आप भी चिपचिपे बालों से हो गई हैं परेशान? तो बदल लें ये आदतें

सर्दियों में बालों का ख्याल रखना भी काफी चुनौतीपूर्ण है. इस मौसम में लोग चिपचिपे बालों की समस्या से ज्यादा परेशान रहते हैं. कई बार ऐसा होता है कि बाल धोए हुए 24 घंटे भी नहीं होते कि ये चिपचिने लगने लगते हैं. ऐसे में जरूरी है कि अपने बालों का ठीक तरह से ध्यान रखा जाए ताकि इस समस्या से बचा जा सके.

अगर आपके बाल चिपचिपे नजर आते हैं, तो आपकी कुछ आदतें इसके लिए जिम्मेदार हो सकती हैं. अगर आप इन आदतों को बदल लेंगी तो चिपचिपे बालों की समस्या से निजात पा सकती हैं. 

गंदा हेयर ब्रश

 

गंदे हेयर ब्रश या कंघी से भी बाल चिपचिपे हो जाते हैं. इनमेंधूल-मिट्टी से लेकर पसीना और बिल्डअप प्रॉडक्ट्स तक, सब कुछ हो सकता है. इन हेयरब्रश का इस्तेमाल करने से ये सब आपके बालों में चले जाते हैं, जिसके चलते ये चिपचिपे और गंदे हो जाते हैं.

बालों को बार-बार छूना

कुछ लोगों को अपने बालों को बार-बार छूने की आदत होती है. लेकिन बार-बार अपनी उंगलियों को बालों में घुमाने से तेल और दूसरे कण बालों में चले जाते हैं. इससे बाल जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं. चिपचिपे बाल होने से इनकी चमक खत्म हो जाती है.

बार-बार शैंपू लगाना

शैंपू का बार-बार इस्तेमाल करने से स्कैल्प से नेचुरल तेल कम होने लगता है. अगर आप अपने बालों में हर रोज शैंपू लगाते हैं तो स्कैल्प ज्यादा तेल बनाने का संदेश मिलता है, जिससे हेयर फॉलिकल्स हाइड्रेट रहें. इसलिए हफ्ते में दो से तीन बार ही शैम्पू का इस्तेमाल करें.

ज्यादा प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

कई बार बहुत ज्यादा हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी बालों को चिपचिपा बना देता है. पसीने और प्रदूषण के साथ मिलकर ये प्रॉडक्ट्स आपके बालों को चिपचिपा बनाते रहते हैं. ऐसे में कम से कम बालों के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें. इससे बाल भी कमजोर नहीं होंगे.