Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

जेलेंस्की ने ट्रंप के टैरिफ का समर्थन किया, यूरोप को रूस से व्यापार बंद करने की दी नसीहत

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत सहित कई देशों पर लगाए गए भारी टैरिफ का यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने समर्थन किया है। जेलेंस्की ने कहा कि रूस से व्यापार कर रहे देशों पर टैरिफ लगाना उचित कदम है, ताकि रूस को आर्थिक रूप से कमजोर किया जा सके।

जेलेंस्की ने यह भी कहा कि कई यूरोपीय देश अभी भी रूस से तेल और गैस खरीद रहे हैं, जो कि गलत है। उन्होंने जोर देकर कहा कि रूस के साथ सभी प्रकार के व्यापार को समाप्त करना चाहिए।

एक इंटरव्यू में जेलेंस्की से जब पूछा गया कि एससीओ शिखर सम्मेलन में मोदी, पुतिन और शी जिनपिंग को साथ देखा गया, जबकि ट्रंप ने कहा कि भारत और रूस चीन के प्रभाव में जा रहे हैं। इसके जवाब में जेलेंस्की ने कहा, “जो देश रूस के साथ व्यापार कर रहे हैं उन पर टैरिफ लगाना एक प्रभावी कदम होगा।”

जेलेंस्की ने यूरोपीय देशों को भी आईना दिखाते हुए कहा, “हमें पुतिन पर और अधिक दबाव डालना होगा। अमेरिका को इस दिशा में आगे आकर काम करना चाहिए। मैं यूरोप के सहयोगियों का आभारी हूं, लेकिन कुछ देश अभी भी रूस से तेल और गैस खरीद रहे हैं, जो उचित नहीं है। रूस से सभी तरह की खरीदारी बंद करनी होगी।”

उन्होंने आगे कहा कि रूस पर आर्थिक दबाव डालने के लिए अमेरिका की भूमिका अहम होगी और उन्हें विश्वास है कि ट्रंप इस दिशा में सफल होंगे।