अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पेनसिल्वेनिया में रैली में हुए हमले के बाद रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए मिलवाउकी पहुंचे। इस सम्मेलन में ट्रंप को आधिकारिक रूप से रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाया जाएगा।
ट्रंप शनिवार को पेनसिल्वेनिया में एक रैली में उस समय बाल-बाल बच गए, जब 20 वर्षीय हमलावर ने उन पर कई गोलियां चलाईं। इस हमले में वो जख्मी हो गए और उनके कान पर चोट आई। गोलीबारी की इस घटना में ट्रंप की रैली में मौजूद एक व्यक्ति की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पूर्व राष्ट्रपति ने इस हमले के बाद रविवार को देशवासियों से एकता की अपील की, ट्रंप ने बताया था कि उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में एक गोली लगी थी। उनके सहयोगियों ने बताया कि वो ठीक हैं और ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ के लिए रविवार शाम को मिलवाउकी पहुंच गए हैं।हर चार वर्ष में आयोजित होने वाला ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’, पार्टी के राष्ट्रपति पद के संभावित प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की असफल कोशिश के बाद अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच शुरू हुआ।