Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

पाकिस्तान ने ईरान के 'आतंकवादी ठिकानों' पर 'सटीक सैन्य हमले' किए, सात की मौत

पाकिस्तान ने गुरुवार को ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में "आतंकवादी ठिकानों" पर "सटीक सैन्य हमले" किए जिसमें सात लोग मारे गए। इससे पहले इस्लामाबाद ने तेहरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया था। विदेश कार्यालय ने गुरुवार सुबह एक बयान में कहा, "आज सुबह पाकिस्तान ने ईरान के सिस्तान-ओ-बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ अत्यधिक समन्वित और विशेष रूप से लक्षित सटीक सैन्य हमलों की सीरीज शुरू की।"

इसमें कहा गया है कि ऑपरेशन के दौरान कई आतंकवादी मारे गए। एक वरिष्ठ अधिकारी का हवाला देते हुए ईरान की आधिकारिक न्यूज एजेंसी आईआरएनए ने बताया कि सीमावर्ती गांव पर पाकिस्तान के मिसाइल हमले में तीन महिलाएं और चार बच्चे मारे गए।

समाचार एजेंसी ने प्रांत के डिप्टी गवर्नर-जनरल अली रेजा मरहमती के हवाले से बताया कि ये हमला स्थानीय समयानुसार सुबह 04:05 बजे (0335 GMT) हुआ, जिसमें एक ईरानी सीमावर्ती गांव को निशाना बनाया गया। उन्होंने बताया कि प्रांतीय राजधानी ज़ाहेदान से 347 किमी दक्षिणपूर्व में सरावन शहर के पास भी विस्फोट हुआ जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

एक जानकार सूत्र के हवाले से सरकारी प्रेस टीवी ने बताया कि ईरान ने हमले के बारे में पाकिस्तान से "तत्काल स्पष्टीकरण" की मांग की है। ईरान के हमले और पाकिस्तान के जवाबी हमलों ने इस इलाके में तनाव बढ़ा दिया है। गाजा पट्टी में हमास पर इजरायल के युद्ध और यमन के हौथिस के लाल सागर में व्यापारिक जहाजों पर हमले से यहां पहले से ही तनाव है।