Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

दो देशों के बीच जंग रुकवाने के सवाल पर बोले PM मोदी

पीएम ने कहा कि मैं राष्ट्रपति पुतिन से सार्वजनिक तौर पर कह सकता हूं कि यह युद्ध का समय नहीं है. साथ ही मैं जेंलेस्की से भी कह सकता हूं कि बातचीत का रास्ता अपनाना चाहिए. पीएम ने बताया कि जब मैंने कहा कि भारत के इतने सारे लोग आपके देशों में फंसे हुए हैं, तब उन्होंने मदद की. उन्होंने कहा कि तिरंगे की ताकत इतनी थी कि एक विदेशी भी अगर अपने हाथ में हमारा झंडा पकड़ लेता था, तो उसे भी जाने दिया जाता था, इसलिए मेरा तिरंगा ही मेरी गारंटी बन गया.