Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

हमास के हमलों का दिल्ली तक असर, इजराइली दूतावास और चाबड़ हाउस पर सुरक्षा कड़ी

इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग अब विकराल रूप लेती जा रही है. इस जंग का असर इजराइल और हमास के साथ ही पूरे विश्व पर पड़ रहा है. इसी के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने इजराइली दूतावास और चाबड़ हाउस के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी.